show video detail
UP के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजतक का सबसे धमाकेदार भाषण # Yogi Aaditynath Firing Speech
240K 1.3K 0 20:47
UP के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजतक का सबसे धमाकेदार भाषण # Yogi Aaditynath Firing Speech
  • Published_at:2017-03-19
  • Category:People & Blogs
  • Channel:i love india
  • tags:
  • description: UP के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजतक का सबसे धमाकेदार भाषण # Yogi Aaditynath Firing Speech Uttarpradesh Cheif Minister Yogi Aaditynath Firing speech ever Yogi Aaditynath ka jabardast bhasan Yogi Aaditynath speech Yogi aaditynath speech 19.03.2017 उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त भाषण । योगी आदित्यनाथ - कौन हैं योगी आदित्यनाथ जी ?? जानिए विशतार पूर्वक :-- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से सांसद है.. लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार सातवें बार जीत दर्ज की... योगी आदित्यनाथ बीएससी पास हैं 26साल की उम्र से ही सांसद हैं सातवें बार संसद पहुंचे हैं,लेकिन उनकी इस चमत्कारी जीत के पीछे उनका कट्टर हिंदुत्व का एजेंडा हैं ऐसा एजेंडा जिससे उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई. इतनी कि आखिरकार गोरखपुर में जो योगी कहे वही नियम है, वही कानून है.तभी तो उनके समर्थक नारा भी लगाते हैं,'गोरखपुर में रहना है तो योगी- योगीकहना होगा. '1998 में शुरू हुई राजनीतिक पारी योगी आदित्यनाथ का असली नाम है अजय सिंह. वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. गढ़वाल यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की. गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें दीक्षा देकर योगी बनाया था अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. यहीं से योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक पारी शुरू हुई है.1998 में गोरखपुर से12वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचे तो वह सबसे कमउम्र के सांसद थे हिंदू युवा वाहिनी का गठन राजनीति के मैदान में आते ही योगी आदित्यनाथ ने सियासत की दूसरी डगर भी पकड़ ली उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी कट्टर हिंदुत्व की राह पर चलते हुए उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए. योगी विवादों में बने रहे, लेकिन उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई. 2007 में गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया.गिरफ्तारी हुई और इस पर कोहराम भी मचा.योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हुए. अब तक योगी आदित्यनाथ की हैसियत ऐसी बन गई कि जहां वो खड़े होते, वहाँ सभा शुरू हो जाती.वो जो बोल देते, उनके समर्थकों के लिए वो कानून हो जाता. यही नहीं,होली और दीपावली जैसे त्योहार कब मनाया जाए, इसके लिए भी योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से फरमान जारी करते हैं
ranked in date views likes Comments ranked in country (#position)
2017-03-21 240,768 1,274 0 (India,#15)