show video detail
आखिरकार Shaheen Bagh में फटा कोराना बम!
- Published_at:2020-03-22
- Category:News & Politics
- Channel:Rajasthan Patrika
- tags: शाहीन बाग धरना और कोरोना का असर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी को कोरोना total cases of coronavirus in india shaheen bagh protesters infected with coronavirus india coronavirus cases coronavirus latest news india coronavirus india update coronavirus in india update corona virus update india coronavirus update covid-19 covid-19 shaheen bagh
- description: शाहीन बाग को लेकर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने जो अंदेशा जताया था आखिकार वही घटित हुआ। सुशांत सिंह की अपील का भी कोई असर नहीं आया है। शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी को कोरोना का संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग को टेंशन में डाल दिया है। शाहीन बाग में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। #coronavirusupdate #covid19shaheenbagh coronavirusalert #caa #coronavirus #coronavirusindia #rajasthan_patrika हालांकि गनीमत की बात यह है कि वह प्रदर्शनकारी शाहीन बाग फरवरी में गया था और उसे कोरोना मार्च में हुआ है। शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। जहांगीरपुरी निवासी इस शख्स की बहन इसी महीने सऊदी अरब से आई है, जो संक्रमित पाई गई है। प्रदर्शनकारी तक संक्रमण उसकी बहन से ही फैला है। यह प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले दिनों शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुआ था। बहन के कोरोनावायरस से ग्रस्त पाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी और उसकी मां को भी एहतियातन दिल्ली गेट स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। अब इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जहांगीरपुरी में रहने वाले इस व्यक्ति का जुराब बनाने की फैक्ट्री है। इसके कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच में जुटा है। इसके अलावा उन सभी लोगों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है, जो 10 मार्च के बाद उसके संपर्क में आए हैं। डॉक्टरों को दी गई जानकारी में इस कोरोनाग्रस्त व्यक्ति ने कहा है कि 10 मार्च के बाद वह शाहीनबाग या फिर वहां प्रदर्शन पर बैठे किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया। वह शाहीनबाग में व्यक्तिगत तौर पर किसी को नहीं पहचानता और वह केवल प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शाहीनबाग पहुंचा था। हालांकि यह दावा स्वयं उसकी ओर से किया जा रहा है और अभी इस तथ्य की पुष्टि किसी और स्तर पर नहीं हुई है।
ranked in date | views | likes | Comments | ranked in country (#position) |
---|---|---|---|---|
2020-03-24 | 5,502,186 | 19,371 | 3,429 | (,#15) |