show video detail
PM Narendra Modi to address Parivartan Rally in KANPUR (UP). Live Stream 19 Dec 2016.
924K 4.4K 1.3K 50:17
PM Narendra Modi to address Parivartan Rally in KANPUR (UP). Live Stream 19 Dec 2016.
  • Published_at:2016-12-19
  • Category:News & Politics
  • Channel:GNews Max
  • tags: pm modi live pm modi india hindi news live news narendra modi live namo narendra modi live narendra modi live streaming live pm pm live streaming modi speech modi speech live live speech modi PM Modi’s address to the Nation watch live speech modi narendra modi watch live speech latest news live speech narendra modi parivartan yatra Kanpur in Modi Speech kanpur live institute of skills
  • description: Prime Minister Narendra Modi at Parivartan Rally in Bahraich Nanpara Rode, (UP) माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कानपुर (उत्तरप्रदेश) से परिवर्तन रैली का सीधा प्रसारण. ******************************************************************** कानपुर: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 19 दिसंबर को कानपुर में रैली करेंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि रैली में कानपुर और उसके आसपास के जिलो के करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे. शहर के बाजारों मे दौरा कर रही हैं बीजेपी नेताओं की टोलियां रैली में शहर के व्यापारियों को शामिल करने के लिये बीजेपी नेताओं की टोलियां शहर के बाजारों मे दौरा कर रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नोटबंदी से कारोबार ठप्प होने से नाराज व्यापारियों को मनाने की हरसंभव कोशिश पार्टी नेताओं द्वारा की जा रही है. कौशल विकास की एक प्रदर्शनी भी शहर के बाहरी इलाके में स्थित निराला नगर मैदान में इस रैली की व्यापक तैयारियां जोर शोर से चल रही है तथा एसपीजी और जिला प्रशासन रैली की तैयारियों की समीक्षा कर रहे है. रैली स्थल पर कौशल विकास की एक प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है. व्यापारियों को निमंत्रण दे रहे पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने आज बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री मोदी की रैली 19 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे होगी. उन्होंने बताया कि रैली में लोगो को बुलाने के लिये पार्टी कार्यकर्ता शहर के प्रमुख बाजारो में व्यापारियों को निमंत्रण दे रहे है. इसके अलावा रैली के प्रचार के लिये शहर के विभिन्न इलाको में परिवर्तन रथ भी घूम रहे है. उन्होंने कहा कि रैली में कानपुर के अलावा आसपास के जिलो जैसे कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, औरैया, इटावा आदि से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग आयेंगे. कानपुर. यूपी के कानपुर में 19 दिसंबर को होने वाली मोदी की परिवर्तन रैली की तैयारियां जोरो पर चल रही है। ऐसे में शहर भर में अलग-अलग तरह के होल्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं। कहीं मोदी की चाय तो कहीं शेर आ रहा है जैसे बैनेर लगाए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन भी इसबार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। रैली मैदान के आसपास डिवाइडरों में रंग रोगन का काम किया जा रहा है। केस्को और नगर निगम रोड से लेकर स्ट्रीट लाइट मैदान तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जा रही है। 'मोदी कड़क चाय', 'आइये! मिलकर पिए चाय...चलें मोदी जी के साथ', 'शेर आ रहा है' ये होल्डिंग लोगों को आकर्षित कर रही है। कानपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को कानपुर में होने वाली परिवर्तन रैली के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समाजवादी एम्बुलेंस रैली स्थल के इर्द गिर्द मौजूद रहेंगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद औद्योगिक नगरी और पार्टी के सरंक्षक मंडल के सदस्य डा. मुरली मनोहर जोशी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कानपुर में मोदी का यह पहला दौरा होगा। हेलीपैड से कार द्वारा मंच तक पहुंचेगे मोदी निराला नगर रेलवे मैदान पर होने वाली इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा नेताओं ने रैली स्थल पर पांच लाख से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा किया है वहीं नोटबंदी के बाद नकदी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने का एेलान किया है। रैली स्थल पर भीड़ को संभालने के अलावा सुरक्षा बलों के पास कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं पर निगाह रखने की भी दोहरी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहना होगा। रेलवे मैदान में बने मंच से महज 250 मीटर की दूरी पर मोदी के लिए विशेष हेलीपैड बनाया गया है जहां से प्रधानमंत्री कार द्वारा मंच तक पहुंचेगे। रैली को सफल बनाने के लिए पुलिस ने मेहनत की जिला व पुलिस प्रशासन ने रैली को सफल बनाने के लिए जी तोड़कर मेहनत भी की, तो वहीं रैली में किसी भी प्रकार की परिस्थितियां बिगड़ती है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। सीएमओ रामायण प्रसाद यादव ने बताया कि रैली में वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहेंगे तो सुरक्षा की दृष्टि से प्राइवेट व समाजवादी एम्बुलेंस की कई गाड़ियां मौजूद होगी। शहर के नजदीक सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल के वार्ड को खाली कर इमरजेंसी के लिए रखा गया है। उर्सला में एक वीआईपी वार्ड भी बनाया गया है। एसपीजी और सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां आने जाने वालों को कड़ी पडताल के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। खोजी कुत्तों की मदद से मैदान का चप्पा चप्पा खंगाला गया है। उधर नगदी की समस्या से आहत कुछ व्यापारी संगठनों ने प्रधानमंत्री के सामने विरोध दर्ज करने का फैसला किया है। gnews max, global news, zee news, aaj tak, india tv, gnews india, latest news, live news, live speech, modi speech live, election, viral news, viral videos, digital india, live streaming, political, corruption, money, breaking news, narendra modi, pm modi, trending news, black money, social media, rahul gandhi, sonia gandhi, bjp, nda, kejriwal, today news, prime time.
ranked in date views likes Comments ranked in country (#position)
2016-12-21 802,095 4,042 1,103 (India,#11) 
2016-12-22 924,889 4,356 1,266 (India,#13)