show video detail
Bangladesh ने Amit Shah के CAB वाले बयान पर खड़ा किया सवाल, उठाया बड़ा कदम (BBC Hindi)
2.0M 0 8.2K 07:42
Bangladesh ने Amit Shah के CAB वाले बयान पर खड़ा किया सवाल, उठाया बड़ा कदम (BBC Hindi)
  • Published_at:2019-12-12
  • Category:News & Politics
  • Channel:BBC News Hindi
  • tags: BBC Hindi hindi news news in hindi CAB Bangladesh India Bangladesh Assam bangladeshi Muslims Sheikh Hasina Citizenship Amendment Bill AMit Shah Home Minister बीबीसी हिन्दी हिन्दी समाचार हिन्दी ख़बर भारत बांग्लादेश भारत बांग्लादेश बांग्लादेशी मुसलमान असम नागरिकता संशोधन अधिनियम अमित शाह गृह मंत्री
  • description: बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन और गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन 12 से 14 दिसंबर तक अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत दौरे पर आने वाले थे. वहीं ख़ान भी 13 दिसंबर को एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत आने वाले थे.बांग्लादेश उच्चायुक्त के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि गृह मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान की यात्रा भी रद्द हो गई है. उनका कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, हालाँकि यात्रा रद्द होने की कोई वजह नहीं बताई गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है. हालाँकि, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने अपना दौरा रद्द करने की वजह देश के अंदरूनी हालात को बताया है. एएनआई ने मोमिन के हवाले से कहा, "मुझे दिल्ली में हो रहे बुद्धिजीवी देबोश और विजय दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, लेकिन हमारे राज्य मंत्री मैड्रिड में हैं और विदेश सचिव हेग में. ऐसे में मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है." भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ''हमें ये मालूम है कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने दौरा रद्द किया है. उन्होंने अपने न आने की वजह भी बताई है. हमें उनकी बात को स्वीकार करना चाहिए. जहां तक दोनों देशों के रिश्तों की बात करें तो ये मज़बूत हैं. मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों के रिश्तों में कोई फ़र्क़ पड़ेगा.'' ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- https://www.youtube.com/channel/UCN7B-QD0Qgn2boVH5Q0pOWg?disable_polymer=true बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं- फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/BBCnewsHindi ट्विटर- https://twitter.com/BBCHindi इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/ बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi
ranked in date views likes Comments ranked in country (#position)
2019-12-14 1,739,108 0 7,313 (India,#13) 
2019-12-15 2,035,991 0 8,219 (India,#27)