show video detail
मंगलवार के दिन भूल कर भी न करें ये, नहीं तो हो जाएगा अनर्थ
246K 6.1K 269 02:46
मंगलवार के दिन भूल कर भी न करें ये, नहीं तो हो जाएगा अनर्थ
  • Published_at:2017-02-21
  • Category:News & Politics
  • Channel:Lemon Hindi
  • tags:
  • description: हमारे हिंदू धर्म में हनुमान जी का बहुत ही ज्यादा महत्व है। लड़के तो लड़के लड़कियों भी करती हैं इनकी पूजा। लेकिन पूजा करने से पहले आपको शायद इनके उल्टे प्रबाव के बारे में जानकारी नहीं होंगी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ चीजें जिस करने से आप पर उल्टा प्रभआव पड़ सकता है। हनुमान जी की पूजा लोग मंगलवार और शनिवार को करते हैं और इस बीच लोग उल्टे तरीके का भी काम करते हैं जिससे भगवान उनसे नाराज हो जाते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी को बहुत प्रिय है और ऐसा माना गया है कि इस दिन पवनपुत्र की पूजा विशेष रूप से फल प्रदान करती है। इतना ही नहीं मंगलवार का दिन क्षत्रीय ग्रह मंगल से भी जुड़ा है जो रक्त का प्रतिनिधित्व करता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना, उनका ध्यान करना मंगल दोष को काटता है और किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव को न्यूनतम करता है। हिंदू धर्म में माना जाता है कि पवनपुत्र हनुमान ही हैं जो ग्रहों के प्रकोप से मनुष्य को बचाते हैं। शायद यही वजह है कि इन्हें कलयुग के देवता कहा गया है क्योंकि कलयुग का मनुष्य अगर मंगल, शनि, राहु, केतु जैसे पापी ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचना चाहता है तो हनुमत अराधना ही उसके पास एकमात्र उपाय है। मंगलवार को हनुमत अराधना करना लाभकारी है लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे करना स्वयं अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। मंगल ग्रह आयु का भी प्रतिनिधि है, इसलिए इस दिन की गई छोटी सी भी भूल आयु का भी नाश करती है। मंगलवार के दिन इन कामों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे अनचाहे संकट का सामना करना पड़ता है। जो लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। जो लोग मंगलवार के दिन मिठाई का दान करते हैं उन्हें इस दिन स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए। जिस दिन जिस चीज का दान किया जाता है, उसे उसी दिन ग्रहण नहीं करना चाहिए। मंगलवार के दिन कभी मांस-मदिरा नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन घर या दुकान पर हवन भी नहीं करवाना चाहिए। नेल कटर का उपयोग बिल्कुल ना करें और ना हीं अपने बाल कटवाएं। मंगलवार के दिन धारदार सामान, जैसे छुरी, कांटा, कैंची आदि कदापि ना खरीदें। घर में भोजन पकाते समय विशेष सावधानी बरतें, इस बात का ध्यान रखें कि भो
ranked in date views likes Comments ranked in country (#position)
2017-02-22 104,962 4,089 160 (India,#28) 
2017-02-23 246,239 6,148 269 (India,#14)