show video detail
Coronavirus: China Wuhan की महिला Doctor ने पहचाना था Corona Virus सिर्फ 6 virus करते हैं संक्रमित
- Published_at:2020-02-04
- Category:Education
- Channel:Rajasthan Patrika
- tags: coronavirus का इलाज निकला hiv की दवा से cocktail of flu hiv drugs coronavirus coronavirus: thailand doctors hiv plus flu drugs hiv and coronavirus patrika news top stories news headlines top headlines breaking news live news breaking news today corona virus china corona virus hospital in china wuhan corona virus alert advisory symptoms prevention coronavirus cases in india china philippines who nhc hiv connection with corona rajasthan patrika
- description: Thailand found good results after using a mix of two antiviral drugs on a Chinese patient who was in a serious condition with the novel coronavirus, according to a health ministry briefing.The patient’s condition significantly improved within 48 hours after the medical team decided to use antiviral drugs originally used for HIV and influenza in his treatment. #Coronavirus #HIV #FluandHIVDrugs क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले कोरोना वायरस की पहचान किसने की। नहीं न। तो हम आपको बता दें कि इसकी पहचान एक महिला चिकित्सक ने की जो कि वुहान के श्वांस रोग और उपचार केंद्र की निदेशक हैं। जी हां बात कर रहे हैं डॉक्टर जहांग जियांग की। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह वुहान की 54 साल की रेस्पिरेटरी एक्सपर्ट जहांग जियांग ने नए तरह के फ्लू कोरोनावायरस से ग्रसित कुल 7 लोगों का परीक्षण किया। इनमें एक चीज कॉमन थी वो ये कि इन सभी लोगों में फेंफड़ों का एक्स रे करने पर निमोनिया से पीड़ित होने के लक्षण पाए गए. अगले दिन इस तरह के और मरीज डॉक्टर जियांग के पास आए. #HIVConnectionWithCorona जियांग को एक बात बड़ी अजीब लगी कि उसी परिवार के ही और सदस्यों को ये बीमारी शिकार बना रही थी. जिससे ये बात साफ हो गई थी कि ये नई बीमारी फैलने वाली बीमारी है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर जब कोई रोगी परिवार का एक सदस्य होता है. एक साथ एक परिवार के 3-4 सदस्य बीमार नहीं पड़ते. ये तभी होता है जब कोई रोग संपर्क में आने से फैले. मतलब फैलने वाला रोग हो. पहले 7 रोगियों में से 4 में एक और बात कॉमन थी वो थी चारों का वास्ता हुआन सीफूड और मीट मार्केट से था.जियांग ऐसी पहली डॉक्टर बनी जिन्होंने कोरोनावायरस के रोग की तफ्तीश शुरू की. इसी रोग से दुनियाभर में अगले 5 हफ्तों में करीब 300 लोगों की मौत हुई और 14000 से ज्यादा लोगों इससे प्रभावित हुए. एक महीने बाद जियांग चीन में हीरो बन गईं। #Coronavirusoutbreak #Corona_Virus जियांग हुबेई के प्रोवेंशियल अस्ताल में रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं. वो सौम्य स्वभाव की बताई जाती हैं. जियांग ने जानलेवा बीमारी कोरोनावायरस पर बात करते हुए कहा- ‘ये एक ऐसी बीमारी है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था. इस रोग से ग्रसित 4 लोग साउथ चाइना सी फूड मार्केट से थे. ये गंभीर बात थी. जो भी 7 लोग इस नई बीमारी की चपेट में आए थे उनके फेंफड़ो की जांच करने पर एक ही तरह की रिपोर्ट आ रही थी अब रोग की तीव्रता में फर्क था.’ #china #hospitalinchina #wuhan #Coronavirusalert #advisory #coronavirus #symptoms #CoronavirusCasesinIndia #China #Philippines #WHO #NHC जियांग ने बताया कि ये तय हो गया था कि ये 7 केस जिनको निमोनिया हुआ थो ये गंभीर कोरोनावायरस के शुरुआती रोगी थे. लेकिन इसके बाद बीमारी फैलती गई. अस्पताल में आइसोलेशन बिस्तरों की कमी पड़ने लगी. इसके बाद अलग-अलग अस्पतालों से एक्सपर्ट्स की टीम तैयार हुई और उन्होंने मिलकर कोरोनावायरस पर काम करना शुरू किया. कोरोनावायरस मिलने के पहले केस के बाद ही डॉक्टर जियांग ने रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट के पूरे स्टाफ को N95 मास्क पहने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 'जब हम रोगियों के कक्ष में पहुंचते थे तो हमेशा N95 मास्क पहनते थे.' इसके बाद और भी सतर्कता बरती गई.कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. #Rajasthan_Patrika User_Anandmani
ranked in date | views | likes | Comments | ranked in country (#position) |
---|---|---|---|---|
2020-02-05 | 492,492 | 2,932 | 120 | (,#3) |