show video detail
Arif Beg (A Muslim Leader )  saying about Swami Ramdev Movement
710 12 4 05:01
Arif Beg (A Muslim Leader ) saying about Swami Ramdev Movement
  • Published_at:2013-07-14
  • Category:People & Blogs
  • Channel:Swami Ramdev
  • tags:
  • description: http://www.bharatswabhimansamachar.in/arif-beg-a-muslim-leader-saying-about-swami-ramdev-movement/ Veteran political leader from Bhopal Arif Beg भोपाल में बाबा रामदेव ने युवा भारत सम्मलेन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाया और कांग्रेस को 'पापी पार्टी' तक कह दिया. रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी ने हंसते हुए नहीं देखा और ऐसा लगता है कि रातभर उनकी डंडे से पिटाई की गई है. योग गुरु ने आगे कहा, 'यह भी लगता है कि विदेशी महिला के डर से वो (PM) हंसते नहीं.' रामदेव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोफोर्स से लेकर कोयला घोटाले तक 'घोटाला सहस्त्रनाम' का कीर्तिमान इस पापी पार्टी ने बनाया है. मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बाबा रामदेव की योग की किताबें पढाई जाएंगी. कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को बाबा की योग की किताबें दी जाएंगी. बाबा रामदेव के युवा भारत सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे और उन्होंने बताया कि देश में पहली बार बाबा रामदेव की योग की किताबें पाठ्यक्रम में शुरू की जा रही हैं. इसका मकसद योग के साथ-साथ नैतिक शिक्षा देना है. गौरतलब है योग शिक्षा को लेकर मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस ने आरएसएस का एजेंडा बताकर विरोध किया था. बाबा रामदेव ने कहा, 'ऐसा लगता है मुस्कराने का मौका आये तो मुस्कराया भी करो हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री की तरह ग़मगीन मत रहा करो. ऐसा लगता है बेचारे को रात भर डंडे मारे जाते हैं. सुबह से शाम तक सीधा रहता है. इतना तो कोई पिटाई के बाद भी चुप नहीं रहता, जितना प्रधानमंत्री चुप रहते हैं. हंसने का मौका आये तो हंसा करो. प्रधानमंत्री को किसी ने हंसते देखा? इतना डर बैठा रखा है उस विदेशी महिला ने. मैंने सुना था औरतें अपने पति को डरा कर रखती है. Watch His More Video here http://www.youtube.com/watch?v=6GIidG1F1Gk
ranked in date views likes Comments ranked in country (#position)
2013-07-16 710 12 4 (India,#98)