show video detail
![When Yogi adityanath cried in parliament](https://i.ytimg.com/vi/nVZD0IUGOPI/hqdefault.jpg)
When Yogi adityanath cried in parliament
- Published_at:2017-03-18
- Category:Music
- Channel:Narayan ji Rai
- tags: Yogi adityanath Yogi adityanath cried in parliament parliament योगी ने संसद को बताया कि गोरखपुर जाते हुए उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया व्हेन योगी आदित्यनाथ cried इन इंडियन पार्लियामेंट
- description: यूपी के नए सीएम के लिए अब योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग चुकी है. अपनी हिन्दुत्वादी इमेज और विवादित बयानों से पहचाने जाने वाले योगी से जुड़ी एक ऐसी भी कहानी है जिसमें दुनिया ने उन्हें फूट-फूट कर रोते हुए देखा था. योगी साल 2007 में लोकसभा में कुछ बोलने के लिए खड़े हुए थे लेकिन खुद पर पुलिस की प्रताड़ना का ज़िक्र करते हुए रोने लगे. उस वक़्त मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम थे और योगी पर गोरखपुर पर दंगों का आरोप लगा था. मजबूत और सीधी बात करने वाले नेता के रूप में मशहूर योगी ने साल 2007 में लोकसभा अध्यक्ष से अपनी बात रखने के लिए विशेष अनुमति मांगी. योगी को समय दिया गया और वो जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार उन्हें निशाने पर लेकर पुलिस के जरिए तंग करा रही है. बता दें कि उस दौरान पूर्वांचल के कई कस्बों में हिंसा फैली थी जिसके लिए योगी को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. योगी ने संसद को बताया कि गोरखपुर जाते हुए उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और जिस मामले में उन्हें सिर्फ 12 घंटे बंद रखा जा सकता था लेकिन उन्हें इस मामले में 11 दिन जेल में रखा गया.
ranked in date | views | likes | Comments | ranked in country (#position) |
---|---|---|---|---|
2017-03-21 | 174,208 | 1,600 | 280 |
(![]() |