show video detail
![भारत के 1 रुपये की कीमत इन देशो में है 30 रूपये कम पैसो में घूमकर आइये इन देशो में](https://i.ytimg.com/vi/yQEB_i5ciaY/hqdefault.jpg)
भारत के 1 रुपये की कीमत इन देशो में है 30 रूपये कम पैसो में घूमकर आइये इन देशो में
- Published_at:2017-05-20
- Category:Entertainment
- Channel:knowledge master
- tags: कम पैसो में घूमकर आइये इन देशो में knowledge
- description: हम यही जानते आऐ है की हमारा रूपया हमेशा डालर से कमजोर है । लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी की हमारा रुपये भी कई देशो की करन्सी से मजबूत है । यानी एक रूपये की किमत आपको कई गुना जायदा मिलेगी । तो क्यों न इसका फायदा उठाए । औऱ इन देशों मे घूमकर आ जाए ।हम बहुत से भारतीय घूमने के लिए विदेश जाना तो चाहते हैं,। लेकिन वहां की महंगाई हमारी राह का रोड़ा बन जाती है। लेकिन दुनिया में बहुत से देश ऐसे हैं जहां की करंसी हमारे रूपए से कमजोर है। इन देशों में अगर आप जाते हैं तो आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। औऱ आप बहुत कम पैसों मे असानी से इन देशों मे घुमकर आ सकते है ।आज हम आपको ऐसे ही देशों के बारे में बताएंगे जो प्राकृतिक सौंदर्य, अपनी संस्कृति, खानपान और रीति रिवाजों के कारण दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं। आप भी इनकी यात्रा कर सकते हैं वो भी कम खर्च पर। तो चलिए जानते हैं उन देशों के बारे मे । तो पहला देश है वियतनाम । वियतनाम एक ख़ूबसूरत देश है। यहां पर भारत के एक रुपए की कीमत 353.80 वियतनामी डोंग है। अपने खतरनाक जंगलों के लिए वियतनाम मशहूर है। जंगल एडवेंचर के लिहाज से यह बहुत उत्तम देश है। इसके अलावा इस देश की दूसरी खासियत है इसका खाना। यहां की गलियों में बहुत सस्ता मिलने वाला खाना पूरी दुनिया में मशहूर है। यहाँ घूमने योग्य स्थान, हनोई, हा लाँग वे, न्हा ट्रेंग, हो ची मिन्ह सिटी आदि हैं। इस देश में आपकी फ्लाईट मे आना जाना घूमना-फिरना व ठहरना मात्र 45 - 50 हजार में हो जाएगा । तो है न एक दम सस्ता । इसी तरह अगला देश हैं इंडोनेशिया । भारत का एक रुपया इंडोनेशिया की करंसी रुपइया के 207.74 रुपइया के बराबर है। इंडोनेशिया को द्वीपों का समूह कहा जाता है। बाली, जावा, सुमात्रा, जकार्ता यहाँ के नामी शहर व देखने योग्य जगह हैं। इंडोनेशिया में आपको कई प्राचीन भारतीय देवी-देवताओं के मंदिर भी मिलेंगे। आप इस देश मे भी बहुत कम पैसों मे इंडोनेशिया की यात्रा कर सकते हैं ।तो जाइये घुम के आइए इन्डोनेसिया ओ भी कम पैसों मे । अगला देश है पराग्वे । यहां एक रुपए के बदले आपको पराग्वे की करंसी 86.96 ग्वारानी मिलेगा। यदि कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप पराग्वे देश ज़रूर जाइये । पराग्वे एक गरीब देश है । लेकिन यह प्राकृतिक नजारों के मामलों में बहुत धनी है। यहाँ आपको एडवेन्चर का भरपूर मजा मिलेगा । इसी तरह अगला देश है कंबोडिया । कंबोडिया में एक रुपया के बदले आपको 63.63 रियाल मिलेगा। कंबोडिया के हरे भरे मैदान सबका मन मोह लेते हैं। पुरातन सभ्यता की झलक अगर आप पाना चाहते हैं तो आपको कंबोडिया जरूर जाना चाहिए। कंबोडिया के अंकोर में स्थित अंकोरवाट विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर परिसर तथा विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है। अंकोर का पुराना नाम ‘यशोधरपुर’ था। इसका निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में हुआ था। यह विष्णु मन्दिर है जबकि इसके पूर्ववर्ती शासकों ने प्रायः शिवमंदिरों का निर्माण किया था। मीकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में बना यह मंदिर आज भी संसार का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है जो सैकड़ों वर्ग मील में फैला हुआ है। राष्ट्र के लिए सम्मान के प्रतीक इस मंदिर को कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया है। यह मन्दिर मेरु पर्वत का भी प्रतीक है। इसकी दीवारों पर भारतीय धर्म ग्रंथों के प्रसंगों का चित्रण है । अगला देश है मंगोलिया । मंगोलिया में भी भारतीय करंसी रुपया की सेहत अच्छी है.। यहां आपको एक रुपए के बदले 37.60 मंगोलियाई तुगरिक मिलेगा। खानाबदोशी क्या होती है इसे तो आप मंगोलिया में ही महसूस कर सकते हैं ।चंगेज खान के इस देश में इंसानों के मुकाबले 13 गुना ज्यादा घोड़ो की संख्या है ।जबकि भेड़ो की संख्या 35 गुना है | इसी तरह अगला देश हैं कोस्टा रिका । कोस्टा रिका मध्य अमरीकी देश है। यहां 8.89 कोस्टारिकन कोलोन एक रुपए का काम करेगा। कोस्टा रिका अपनी जैवविविधता के लिए जाना जाता है। प्राचीन समुद्र तटों और रंगीन पानी को देखना है तो आप कोस्टा रिका देश जरुर जा सकते हैं । और मसहूर हालीवुड फिल्म जुरासिक की सूटिंग भी यहीं हुई थी। तो आप भी जाइये औऱ कोस्टारिका देश घुम के आइए । औऱ अगला देश है हंगरी । हंगरी में आपको एक रुपये में वहां की करंसी फोरेटे के मुताबिक 4.42 रुपये का सामान मिलेगा। हंगरी मध्य यूरोप का एक का प्राकृतिक सुंदरता से भरा देश है। यहां के कई शहर अपनी कला के लिए जाने जाते हैं। औऱ बहत ही खूबसूरत खूबसूरत जगह है. यहाँ आपके घूमने के लिए । http://www.ucnews.in
ranked in date | views | likes | Comments | ranked in country (#position) |
---|---|---|---|---|
2017-05-22 | 498,267 | 3,585 | 126 |
(![]() |
2017-05-23 | 697,662 | 4,468 | 196 |
(![]() |